Government Polytechnic Sult, Almora, Uttarakhand

सूचना का अधिकार का तात्पर्य है, सूचना पाने का अधिकार, जो सूचना का अधिकार कानून-2005 लागू करने वाला राष्ट्र अपने नागरिकों को प्रदान करता है।सूचना का अधिकार द्वारा राष्ट्र अपने नागरिकों को अपनी कार्य  एंव शासन प्रणाली को सार्वजनिक करता है।

राजकीय पाॅलीटेक्निक सल्ट, अल्मोड़ा के संगठन, कर्तव्यों  एंव अधिकारियों एंव कर्मचारियों की शक्तियों व कर्तव्यों इत्यादि 17 बिन्दुओें परअधिनियम की धारा-4 के अन्र्तगत तैयार मैनुअल कार्यालय अध्यक्ष (राजकीय पाॅलीटेक्निकसल्ट, अल्मोड़ा) के पास उपलब्ध है।इसके किसी भी भाग की प्रतिलिपि 2ः00 रू0 प्रतिपृष्ठ की दर से प्रतिलिपि  शुल्क देकर किसी भी व्यक्ति द्वारा प्राप्त की जा सकती है।

सूचना के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रार्थना पत्र के साथ 10ः00 रू0 का नगद/पाॅस्टल आॅर्डर/स्टाम्प पेपर/बैंक ड्राफ्ट धनराशि को आवेदन शुल्क के रूप में स्पीड-पोस्ट द्वारा लोक सूचना अधिकारी अथवा इसके द्वारा अधिकृत व्यक्ति के पास जमा कर सकते हैं।

इस कार्यालय में नामित लोक सूचना अधिकारी एंव सहायक सूचना अधिकारी के नाम व पदनाम निम्नव हैं-

 

क्र0स0

अधिकारी का नाम

पदनाम

दूरभाष सं0

01- Sh. Rajesh Singh
 
प्रधानाचार्य,
(लोक सूचना अधिकारी)
राजकीय पाॅलीटेक्निक सल्ट, अल्मोड़ा

 

  9412608648

02- Sh. Jitendra Giri सहायक लोक सूचना अधिकारी